न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार को एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब साध्वी के भेष में एक चीनी महिला भारत में प्रवेश की कोशिश करती पकड़ी गई. सिर पर 'ॐ: नम: शिवाय' लिखा साफा, गले में रुद्राक्ष की माला और सफेद धोती पहने यह महिला पहली नजर में एक संन्यासिनी लग रही थी लेकिन जब एसएसबी जवानों ने उससे सवाल पूछे तो सारा मामला रहस्य से हकीकत में बदल गया.
चीनी पासपोर्ट से खुली असलियत
रात करीब 2 बजे, भारत-नेपाल बॉर्डर पर गश्त के दौरान एसएसबी की 57वीं बटालियन की नजर इस महिला पर पड़ी. संदिग्ध व्यवहार के चलते जवानों ने जब कड़ी पूछताछ की तो महिला जवाब नहीं दे पाई. तलाशी के दौरान जब उसका पासपोर्ट चेक किया गया तो पता चला कि वह कोई साध्वी नहीं बल्कि 30 वर्षीय यांग कियूहान, जो चीन की नागरिक हैं.
संन्यासिनी की आड़ में एंट्री की कोशिश
महिला ने खुद को संन्यासिनी बताते हुए भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया था. वीजा न होने पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और जब उसकी जांच गहराई से की गई तो उसकी सच्चाई सामने आ गई. पूछताछ के बाद महिला को भारतीय इमीग्रेशन विभाग को सौंपा गया है, जहां से कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के हवाले कर दिया गया.