कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 161 पदों के लिए सीधी नियुक्ति के लिए प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों के निष्पादन के बाद स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाईट www.bokaro.nic.in पर प्रकाशित की गई है. इस बात की जानकारी उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को दी. डीसी ने कहा कि, नियुक्ति के लिए कुल 4737 आवेदन प्राप्त हुआ था. त्रुटिपूर्ण आवेदन जिन पर दावा/आपत्ति मांगी/दर्ज की गई थी, वैसे आवेदनों की संख्या कुल 749 थी. त्रुटिपूर्ण आवेदनों में से 125 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ, जांच के बाद कुल 121 आवेदन स्वीकृत हुए एवं 04 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कुल 727 आवेदन मिलें, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया.
डीसी विजया जाधव ने कहा कि समीक्षा के बाद कुल 4055 अभ्यर्थी शेष है, जिनकी परीक्षा 8 सितंबर 2024 को होगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, चास कॉलेज चास, गुरू गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसाईटी टेक्निकल कैम्पस काण्ड्रा चास, चिन्मया विद्यालय सेक्टर 6 बोकारो, एवं एम.जी.एम. हाईयर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर-4 एफ बोकारो शामिल है.
चिन्हित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जिला की आधिकारिक वेबसाईट www.bokaro.nic.in से डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप होना चाहिए. साथ ही, अपने साथ दो पासपोर्ट साइज तस्वीर भी लेकर आयें. लिखित परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र के जरिए प्राप्त कर सकते हैं.