न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में शनिवार की शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय से सुभाष चौक की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाल भाजपाइयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के समक्ष कैंडल जलाकर कश्मीर हमले के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इस दौरान अमर बाउरी ने कहा कि पहलगाम में भारतीय सैलानियों को अपने आतंकियों के द्वारा गोलियों से भूनकर पाकिस्तान ने अपना आतंकी चरित्र को दोहराया है. कहा अब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृतवाली भाजपा की सरकार है. जो देश के आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही करेंगे. अब पाक को अपनी औकात का पता चलेगा और पूरे देश से आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर सबक सिखाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अब झारखंड की झामुमो कांग्रेस गठबंधन की सरकार भी राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर झारखंड को कांग्रेसी शासनकाल का कश्मीर बनाना चाह रही है. राज्य सरकार के ऐसे कृत्यों का भाजपा पुरजोर विरोध करेगी.इस मौके पर प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर, अशोक शर्मा, मनोज पांडे, बाँसी सेन, नारू गोपाल दत्त ,किशन राय समेत सेकड़ो ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.