Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


CHP केंद्र के संचालक बिगन यादव के द्वारा ग्रामीणों का फर्जी खाता खोलकर पैसे की जा रही है अवैध निकासी

CHP केंद्र के संचालक बिगन यादव के द्वारा ग्रामीणों का फर्जी खाता खोलकर पैसे की जा रही है अवैध निकासी

नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत 


लातेहार/डेस्क: हेरहंज प्रखंड के चुकू ग्राम के सीएसपी संचालक बिगन यादव के द्वारा ग्रामीणों का उनके आधार कार्ड से अपना फिंगरप्रिंट लगाकर ग्रामीणों का फर्जी खाता खोल मनरेगा जैसे कई सरकारी लाभ का पैसा अवैध तरीके से निकासी कर लेता था. इससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं. यह मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीण विते मंगलवार को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. लिखित आवेदन देते  हुए मुनिया देवी ने कहा कि सीएसपी  संचालक  बिगन यादव के द्वारा खाता संख्या -36215320114 लीलावती देवी पति अरविंद यादव ग्राम चुकू हेरहंज का अपने फिंगरप्रिंट से खाता खोलकर निकासी करता था जिसके बाद खाताधारक ने इसका विरोध किया तो खाता को होल्ड करवा दिया था. फिर पुनः चालू करवा देता था.जिसके बाद खाता संख्या- 36215320283  नाम मुनिया देवी पति कर्मा भुइयां  के नाम पर स्टेट बैंक का जाली खाता खोलकर पैसा का अवैध निकासी कर रहा था. इसकी जानकारी तब मिली जब खाताधारक खाता को आधार लिंक कराने बैंक गए. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि यह खाता एक छोटे बैंक का है. यहां ना तो निकासी होगा ना ही केवाईसी. 

 

जब हमलोगों ने पूछा कि क्यों नहीं होगा तो उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के द्वारा यह खाता खोला गया है. आपका फिंगर प्रिंट भी  सही नहीं है, लेकिन बिगन यादव का फिंगर प्रिंट काम करता है. इसलिए आप लोग वहां जाकर पता कीजिए तब हम लोगों ने तुरंत सीएसपी सेंटर पर गए तो वहाँ बिगन यादव की पत्नी ने गालियाँ देना शुरू कर दी और कही की आपका खाता यहां नहीं खुला है ऐसा कह कर वहां से हम लोगों को भगा दी. इस संबंध में हम लोगों ने थाना में भी आवेदन दिए मगर थाना के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. और जब हमलोग बैंक में शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर खाता का स्टेटमेंट मांगा तो उन्होंने तो दो दिन लिंक नहीं है का बहाना बना कर हमलोग को टालते रहे.और तीसरे दिन वही खाता का पासबुक निकाल कर हमलोग को कहे की स्टेटमेंट नही निकलेगा अपलोगों को पासबुक दे दिए है.अपलोग कहीं से भी स्टेटमेंट निकाल सकते है.तब हमलोग एसबीआई लातेहार ब्रांच गए तो वहां कहा गया की जिस ब्रांच का कोड है वहीं से स्टेटमेंट निकलेगा. आगे उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बिगन यादव द्वारा 2016 से जाली खाता खोलकर अवैध निकासी की गई है. अगर सही से बिगन यादव के द्वारा चलाए जा सीएसपी की जांच की जायेगी तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है और कई फर्जी पासबुक भी बरामद हो सकते हैं जो चुकु ग्राम समेत कई गांवों का मामला सामने आएगा. 

 

सीएसपी संचालक बिगन यादव के पूर्व में भी कई मामले आए है लेकिन विकल्प मल्टीमीडिया एजेंसी व हेरहंज शाखा प्रबंधक की मिलीभगत के कारण कई ऐसे मामले को दबा दिया गया.कई बार खाताधारकों के द्वारा बिगन यादव के नाम पर हेरहंज थाने में भी आवेदन दिया गया लेकिन अब तक बिगन यादव के मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की कई ऐसे खाते है जिसमें अपने अंगुली का उपयोग कर पैसे की निकासी कर लेता है. मंगलवार को हमलोग उपायुक्त महोदया और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई करवाई नहीं की गई .

 

क्या कहती है वार्ड सदस्य निर्मला देवी

चुक्कु के वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने बताया कि जब से बिगन यादव सीएसपी चला रहे हैं तब से वहां के ग्रामीण परेशान हो गए हैं भोले भाले लोगों का फर्जी खाता खोलकर उसमें अपना फिंगरप्रिंट लगाकर पैसा का निकासी कर रहा हैं जबकि यह मामला एक का नहीं कई लोगों का है बिगन यादव के खिलाफ हम लोग आवाज उठाते हैं तो जान मारने की भी धमकी दी जाती है कहा जाता है कि आप लोगों को जहां जाना है जाइए हमको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए हम लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हैं ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके और बिगन यादव पर कानूनी कार्रवाई हो सके.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.