न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक का स्कूल के एचएम फा बिपिन तिर्की ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि बच्चे ईश्वर का रूप होते हैं, और बच्चों पर हमेशा परमपिता परमेश्वर की कृपा रहती है. आज सभी मिलजुल कर हम लोग क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन कर रहे हैं, क्योंकि दिसंबर का महीना प्रभु यीशु को याद करने का होता है. क्रिसमस का पर्व हमें आपसी भाईचारा और शांति का संदेश देता है, हमें यह पर्व सभी लोगों को मिलजुल कर संगठित रहकर मनाने की संदेश देता है. विधायक ने कहा कि मनुष्य अध्यात्मिक शक्ति से भरकर अपने जीवन का संचालन करें, जो दूसरों के कल्याण के लिए शांति और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायक होता है. उन्होंने कहा कि सही मायने में क्रिसमस तब होगा, जब हम यीशु मसीह को अपने दिल में बसायेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का उत्साह मनाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा लोगों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए धरती पर आएं.वहीं फा बिपिन ने कहा कि क्रिसमस जीवन में खुशियां लाने के साथ साथ आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने सभी लोगो से प्रभु यीशु मसीह के बताए मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्रिसमस खुशी और आनंद का पर्व है. मौके पर सी मंजू, कांग्रेस नेता अजित लकड़ा, जेफ्रन केरकेट्टा, टेलेस्फोर टोप्पो आदि शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.