न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकृति आपदा और सड़क हादसों से हुई क्षति के लिए सिमडेगा प्रशासन के तरफ से इस वर्ष 59 पीड़ित परिवारों को 11705500 रुपए का मुआवजा दिया गया.
सिमडेगा में वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदा से इस वर्ष कई मौतें हुई. इसके अलाव वर्ष भर सर्पदंश के कहर ने लोगों की जान ली है. सड़क दुर्घटनाओं में भी इस वर्ष कई मौतें हुई है. ऐसी प्राकृतिक आपदा, सर्पदंश और सड़क दुर्घटना आदि में हुई क्षति के लिए सरकार के तरफ से राहत स्वरूप पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का प्रावधान है. जिसके तहत अलग अलग कैटिगरी के अनुसार मुआवजा की अलग अलग राशि तय की जाती है.
सिमडेगा जिले में इस वर्ष वज्रपात से 03 मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए प्रति पीड़ित के अनुसार 120000 रूपये मुआवजा दिया गया. इसी तरह वज्रपात से मृत 03 मवेशी मालिकों के बीच 105500 रुपए का मुआवजा दिया गया. वहीं सर्पदंश मृत 11 मृतकों के आश्रितों के बीच 04 लाख प्रति पीड़ित के अनुसार 4400000 रुपए मुआवजा दिया गया. वहीं सड़क दुर्घटना में 36 मृतकों के आश्रितों के बीच 01 लाख रुपए प्रति पीड़ित के अनुसार 3600000 रुपए मुआवजा दिया गया. इसी तरह जलाशय में डूबने से 03 मृतकों के आश्रितों के बीच 04 लाख रुपए प्रति पीड़ित के अनुसार 1200000 रुपए का मुआवजा दिया गया. इस तरह इस वर्ष कुल 59 आपदा पीड़ितों को कुल 11705500 रुपए का मुआवजा दिया गया.