न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के तहत आज सिमडेगा सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. सिमडेगा जिले के विभिन्न गांवों लोगों के ग्रामीणों के हक और अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आज सिमडेगा सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया. पीडीजे सिमडेगा पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे नरंजन सिंह, एसपी सौरभ, सीजेएम मनीष सिंह, सचिव जिला सेवा प्राधिकार मरियम हेमरोम आदि ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. मौके पर पीडीजे ने बताया कि लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में आउटरीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि गांव गांव और डोर टू डोर जाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी. कहा कि रथ में प्रतिनियुक्त अधिवक्ता और पीएलवी गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. पीडीजे सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे भी जानकारी दी जाएगी. साथ हीं उन्होंने कहा कि न्याय प्रशासन द्वारा जारी क्यूआर कोड के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने पर एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. जिसमे अपनी सारी डिटेल डालते हुए अपना शिकायत या परेशानी दर्ज कराई जा सकेगी. कर समित कर देना है. क्यूआर कोड के माध्यम से भेजी गई शिकायत सीधे डालसा के पास पहुंच जाएगी. जिसके बाद डालासा संबंधित विभाग के माध्यम से उसका समाधान कराएगी.
एसपी सौरभ ने प्राधिकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान ग्रामीणों को जागरूक होने में मदद करेगा. रवानगी के बाद रथ रिगड़ी गांव पहुंचा. जहां असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, पीएलवी अजित केरकेट्टा, दीपक कुमार आदि ने ग्रामीणों को जानकारी दी. उन्होंने डालसा द्वारा मिलने वाले निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे जानकारी दी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.