Tuesday, Jan 14 2025 | Time 04:59 Hrs(IST)
झारखंड


सीआईएसएफ के जवान ने की खुलेआम फायरिंग

पुलिस ने सीआईएसएफ के डीएसपी और हेड कांटेबल को किया गिरफ्तार
सीआईएसएफ के जवान ने की खुलेआम फायरिंग
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव करने के लिए सिमडेगा में प्रतिनियुक्त सीआईएसएफ के हेड कांटेबल ने खुलेआम फायरिंग की जिससे लोग दहशत में है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सीआईएसएफ की टीम को सिमडेगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रशासन द्वारा उनको शहर के अपर्णा होटल में ठहराया गया है. आज रात करीब 09 बजे वह अपने सीआईएसएफ के जवान ने की खुलेआम तीन चार भीड़ वाली जगह में फायरिंग. जिससे शहर में दहशत का माहौल है. 

 

आज रात करीब 09 बजे वह अपने डीएसपी अनिल के साथ होटल अपर्णा में नशे की हालत में पहुंचे और वहां हवाई फायरिंग की. जो वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद वह एक कर में बैठ कर बस स्टैंड की तरफ भागा वह बस स्टैंड में भी हवाई फायरिंग किया. इसके बाद वह शहर के भट्ठीटोली पहुंचा जहां फिर से वह फायरिंग किया. हालांकि तब तक पुलिस उन दोनों को पकड़ कर उनके ak 47 जब्त कर ली. पुलिस को इनके द्वारा की गई फायरिंग के 08 खोखे बरामद हुए. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. सीआईएसएफ के असिस्टेड कमांडर वीरेंद्र ने कहा कि जांच की जा रही है।

 
अधिक खबरें
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों संग की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारने का दिया निर्देश
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 9:00 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण आपातकालीन बैठक का आयोजन किया. बैठक में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक का उद्देश्य झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक और प्रभावी तरीके से सुधारना था.

जमशेदपुर में हुई झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों की बैठक, रेल यात्रा की सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:52 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को जमशेदपुर के हाईवे के एक होटल में झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की. इस बीच रेल जीएम ने साफ कहा कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का काम रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है. बैठक में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे.

झारखंड कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, देखें लिस्ट
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:31 PM

नये साल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सभी अधिकारी 2016 बैच के हैं. सभी अधिकारियों को 12 वेतनमान में पदोन्निति दी गई है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय राज्य का गौरव: कृषि मंत्री
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 7:20 PM

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड का गौरव है क्योंकि यह झारखंड की पहचान धरती आबा बिरसा भगवान और कार्तिक उरांव से जुड़ा हुआ है तथा इसका उद्घाटन यशस्वी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. यहां का शिक्षण, अनुसंधान तथा कृषक समुदाय के उत्थान का कार्य इसकी गरिमा के अनुरूप होना चाहिए. शिल्पी नेहा तिर्की ने बीएयू की गतिविधियों, उपलब्धियों और समस्याओं की जानकारी लेने के लिए सोमवार को विश्वविद्यालय में लगभग 5 घंटे व्यतीत किये तथा वहां के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता: तमिलनाडु की टीम का रहा शानदार प्रदर्शन, कुल पांच पदक जीते
जनवरी 13, 2025 | 13 Jan 2025 | 6:31 PM

68वीं रष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स के तीसरे दिन तमिलनाडु के एथलीट्स का दबदबा रहा. तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किये. बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में तमिलनाडु की वार्शिका को स्वर्ण पदक मिला, साथ ही बालिका वर्ग हाई जंप मुकाबले में भी तमिलनाडु की धन्या को स्वर्ण पदक और निवेथा को रजत पदक प्राप्त हुआ है. बालिका वर्ग हाई जंप में केरल की नायसा को कांस्य पदक मिला है. बालक वर्ग 1 केजी डिस्कस थ्रो में विद्याभारती के अभिराज कुमार को स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के थरनेश को रजत पदक और आंध्रप्रदेश के गुलेली चंद्र को कांस्य पदक मिला है.