न्यूज 11 भारत
रांची: सोचिए अगर आप पेड़-पौधों के बीच घिरे एक ऐसे जगह पर हों जहां थीम बेस्ड प्लांटेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जॉगिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, सीटिंग बेंच, पीने का पानी, कियोस्क, डिस्पले बोर्ड, इनफोरमेशन सेंटर जैसी सुविधाएं हो तो शायद हीं आ्पका दिल वहां हिलने को भी करे. जल्द हीं आप झारखंड में ऐसे हीं नगर वन में इस तरह का अनुभव ले पाएंगें. केंद्र सरकार ने नगर वन योजना नाम से एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना में क्लीन एयर प्रोग्राम में शामिल शहरों का चयन किया गया है. इसके लिए देशभर में 55 शहरों का चयन किया गया है. इसमें झारखंड से भी तीन शहर धनबाद, रांची और जमशेदपुर शामिल है. केंद्र सरकार द्वारा शहर को क्लीन और ग्रीन बनाए रखने के लिए शहर के 10 किमी क्षेत्र में नगर वन बनाने का निश्चय किया है. इसका क्षेत्रफल एक हेक्टेयर से 50 हेक्टेयर तक हो सकता है. सरकारी, निजी जमीन या फिर पब्लिक सेक्टर की जमीन पर भी इसे बनाने की अनुमति है, इसके लिए जमीन का चयन किया जा रहा है.
झारखंड के तीन शहरों में बनेगा नगर वन
केंद्र सरकार के इस योजना का हिस्सा झारखंड भी बनेगा. झारखंड में तीन शहरों का नगर वन का बनना प्रस्तावित है जिसमें धनबाद, रांची और जमशेदपुर शामिल है. सरकार द्वारा धनबाद में सात नगर वन बनाने की मंजूरी देते हुए इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया है.धनबाद को इसके लिए 38 लाख मिले हैं. इसको बनाने का जिम्मा नगर वन को सौंपा गया है.
दामोदरपुर में बना है धनबाद का पहला नगर वन
दामोदरपुर में जिले का पहला नगर वन बनाया गया था. पिछले साल वन विभाग द्वारा इसे विकसित किया गया था. वन विभाग ने इसमें 100 से अधिक पौधे लगाए थे तथा बच्चों के लिए झूले बनाए गए थे. अब पहली बार यह काम नगर निगम को सौंपा गया है.