झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 टुंडी सीट की दावेदारी अगले 2 घंटे में स्पष्ट हो जाएगी: हिमंता बिस्वा सरमा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि झामुमो पूरी तरह से बौखला गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टुंडी सीट की दावेदारी अगले 2 घंटे में स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक भाजपा में शामिल होना चाहते है तो यह उनकी मर्जी है लोकतंत्र में जोर जबरदस्ती नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि उन्हे इरफान अंसारी नहीं हेमंत सोरेन पर हैरत है कि उनकी भाभी पर इतनी अमर यदि टिप्पणी की गई और वह खामोश है.