न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज जिले के तालझारी थाना पुलिस एवं ग्रामीणों के साथ जमकर झड़प हुई है. दरअसल, तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल के साथ लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए दलबल के साथ महाराजपुर मुस्लिम टोला गई थी, इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने ट्रेस लोके शन से शेख साहब नामक युवक द बोचकर पूछताछ के लिए थाना लेकर आ रही थी. तभी अचानक गाँव के ग्रामीण उग्रह हो गए एवं तालझारी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बलों के साथ बकझक होने लगी.
वहीं बकझक होते-होते मामला हाथापाई तक पहुँच गई,हालांकि बिगड़ती माहौल को देख तत्काल पुलिस ने शेख साहब को छोड़ दिया है.तो वहीं ग्रामीणों की और जिले के एसपी अमित सिंग को लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर क रवाई करने की मांग की गई है.