न्युज 11भारत
रांची/डेस्क: गर्मी में लोग अपने एसी के सर्विस को लेकर काफी परेशानी में रहते हैं. गर्मी आते ही लोग एसी की सर्विस करवातें हैं औऱ जब गर्मी खत्म होती है तभी सर्विस करवा कर रखा जाता है. ऐसा करने से एसी लंबा समय तक चलता है पर बता दें कि सिर्फ एसी का ही सर्विस नहीं होता बल्कि कूलर का भी सर्विस करवाया जाता है. लोग समय पर कूलर की सर्विस नहीं करवाते जिसके वजह से कमरे में उमस व गर्मी जैसा महसूस होता है, आज हम बात करेंगे कूलर के सर्विस के बारे में, ये है कूलर के सर्विस का आसान तरीका. इससे आपका कूलर ठंडा देने के साथ साथ उमस व चिपचिपाहट की भी समस्या कम हो जाएगी.
कूलर का घास बदलना मतलब 50 प्रतिशत की सर्विस पूरी
कूलर की सफाई में सबसे ज्यादा उस हिस्से की सफाई की जरुरत होती है जहां घास यानी कि पैड रहता है. यही कूलर के हवा को ठंडा करने का काम करता है. बता दें कि कूलर का पंखा बाहर के हवा को अंदर करता है ऐसे मे अंदर पैड गीला रहता है तो उसमें मिट्टी जम जाता है, इससे कूलर के पैड व्लॉक होने लग जाते हैं. जिससे कूलर का हवा ठीक से अँदर नहीं खींच पाता है औऱ फिर चिपचिपाहट व उमस का शिकायत आने लगता है. इससे पैड में बैक्टिरिया व घांस इकट्ठा होने लग जाती है. खराब तरह का गंध भी आने लगता है. इससे आप दो तरह से कूलर को साफ कर सकते हैं. पहला आप पूरी की पूरी घास बदल सकते हैं, कूलर के घास बदल देने से इसके सर्विस का 50 प्रतिशत का कम पूरा हो जाता है. लेकिन अगर आप इसे बदल नहीं सकते तो इसे तेज धार पानी से धो सकते हैं ध्यान रहे कि कूलर का पंखा खराब न हो.