न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- विवादित कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, एससी ने रणवीर को पासपोर्ट वापस करने का आदेश दे दिया है. महाराष्ट्र व असम सरकार ने कहा कि रणवीर के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है. इसपर न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि अपनी पासपोर्ट पाने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ब्यूरो से संपर्क कर सकते हैं. अदालत ने ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर रणवीर के तरफ से अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि वे अपने मुवक्किल के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी को एक साथ जोड़ कर उन्हे एक स्थान पर लाने के उनके अनुरोध पर अगली सुनवाई पर विचार करेगी. बता दें कि कोर्ट ने युट्यूब पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रणवीर को 18 फरवरी को अपने संरक्षण में लिया था और अपना पासपोर्ट ठाणे के नोडल साइबर पुलिस थाने में जमा करवाने को कहा था.
कोर्ट ने अलाहाबादिया को ‘द रणवीर शो’ को चलाने के लिए तीन मार्च को ही अनुमति दे दी गई थी इसपर हिदायत भी दी गई थी कि नैतिकता और शालीनता’ बनाए रखें व सभी उम्र के लोगों के देखने लायक हो. बता दें कि कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में माता पिता के यौन संबंधों पर की गई टिप्पणी के उपर रणवीर पर कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें समय रैना के अलावे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी शामिल थे.