देश-विदेशPosted at: अप्रैल 28, 2025 अंतिम संस्कार के लिए नहीं जुटा पा रहा था पैसा, 2 साल तक शव को अलमारी में रखा
पेंशन गबन का मामला

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अंतिम संस्कार एक ऐसा संस्कार है जिसे कहा जाता है कि ये प्रत्येक लोगो का हक है. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है ऐसी मान्यता है. लेकिन जापान से एक बड़ी अजीब खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. यहां एक लड़के ने अपने पिता की मौत को पिछले दो साल तक छिपा कर रखा औऱ सिर्फ इसलिए क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे. पर हकीकत सामने आने के बाद पता चला कि कहानी कुछ औऱ है. लड़के के उपर पिता की पेंशन गबन करने का केस चल रहा था, साउथ चाइना मार्निंग के एक पोस्ट के अनुसार 56 साल के सुजुकी की हरकत तब सामने आई जब उसने पिछले एक हफ्ते से रेस्टोरेंट नहीं खोला था. पड़ोसी इस बात से चिंतित होकर पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस आकर ताला तोड़ा तो देखा अंदर सुजुकी के शरीर का कंकाल पड़ा हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस ने पूछताछ के लिए बेटे को बुलाया. सुजुकी ने बताया कि उनके पिता की मौत 2023 में ही 86 साल के उम्र में हो गई थी उस दिन सुजुकी घर पर नहीं था जब घर वापस आया तो देखा उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी. उसने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने पिता की अंतिम संस्कार करवा पाए इसलिए उसने शव को अपने अलमारी में रखवा दिया था. फिलहाल सुजुकी को गिरफ्तार कर लिया गया है औऱ उनके पिता को मिलने वाली पेशन गबन के आरोप की जांच की जा रही है.
इसको लेकर जापानी मीडिया के तरह तरह के प्रतिक्रिया आ रहे हैं. कई लोग का आरोप है कि उसने पिता की पेंशन लेने के लिए उनकी हत्या कर दी. कई लोगों ने सुजुकी के प्रति सहानुभुति भी जताई.