Tuesday, Sep 17 2024 | Time 00:38 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश

अभ्यर्थियों की मौत के लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेवार बताकर झामुमो लाश पर झूठी राजनीति कर रही है
उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हो रही मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दीपक प्रकाश उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान बेहोश हो गयी रांची की आरती केरकेट्टा तथा पलामू के राज की इलाज के दौरान कल हुई मौत पर नाराजगी व्यक्त की और  अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में युवाओं और युवतियों के बीच नौकरी नहीं बल्कि मौत बांट रही है. राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पिछले पांच साल से नौकरी मांगते मांगते थक गए और आज राज्य सरकार उन्हें नौकरी मांगने की सजा मौत दे रही है. 

 


 

दीपक प्रकाश ने कहा कि हद तो तब हो गयी जब राज्य के मुख्यमंत्री भर्ती प्रक्रिया, बदइंतजामी  व्यवस्था के बजाय कोरोना काल मे ली गयी वैक्सीन को मौत का कारण बता रही है. रात भर अभ्यर्थियों को लाइन में भूखे प्यासे खड़ा कर दिया जा रहा है और सितंबर माह के दोपहर में जब गर्मी और उमस ज्यादा होती है तब उन्हें दौड़ाया जा रहा है.युवा बेहोश नही होंगे तो क्या होंगे. अगर भर्ती स्थल पर इलाज का समुचित व्यवस्था होती तो शायद राज्य के इतने होनहार युवाओं की मौत नहीं होती.

 

दीपक प्रकाश ने हेमन्त सोरेन के पिता शिबू सोरेन की बातों को याद दिलाते हुए कहा जिसमें उन्होंने कभी कहा था कि अगर झारखंड़ के युवा पेड़ पर चढ़ जाए और तीर धनुष चला ले तो उसे पुलिस में भर्ती कर ली जाएगी. लेकिन आज उन्ही शिबू सोरेन के पुत्र पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को 10 किमी दौड़ा रहे हैं. इन दोनों पिता पुत्र की कथनी में जमीन आसमान का अंतर होता है. राज्य की जनता हेमंत सोरेन सरकार की इन गलतियों को कभी माफ नहीं करेगी. दीपक प्रकाश ने उत्पाद सिपाही भर्ती मामले में मरने वाले मृतक के परिजनों को एक - एक करोड़ मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की राज्य सरकार से मांग की.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.