न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज (3 मार्च) गढ़वा दौरे पर है. यहां वे 93 करोड़ रुपए की लागत से बने पांच बड़ी योजनाओं का उद्घाटन कर गढ़वा वासियों को सौगात दी. गढ़वा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नव निर्मित समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा पार्क, अंतर -राज्यीय बस अड्डा और बहुद्देशीय नीलाम्बर- पीताम्बर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने समाहरणालय भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा और नीलांबर- पीतांबर सांस्कृतिक भवन के प्रांगण में अमर शहीद नीलाम्बर- पीताम्बर की नव स्थापित प्रतिमा का भी अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने रंका मोड़ पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
योजनाओं के उद्घाटन करने के बाद सीएम चंपाई सोरेन रांची के लिए निकल गए है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर और जेएमएम विधायक रामचंद्र सिंह, बैजनाथ राम मौजूद है इसके साथ ही कांग्रेस और जेएमएम के जिला अध्यक्ष, जिले के डीसी और एसपी के अलावे मंच पर नीलांबर पीतांबर के वंशज भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुरूआत में नीलांबर पीतांबर के वंशजों का मंत्री मिथलेश ठाकुर ने स्वागत किया.
समाहरणालय भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
बिरसा मुंडा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा
नीलांबर- पीतांबर सांस्कृतिक भवन के प्रांगण में अमर शहीद नीलाम्बर- पीताम्बर
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ख़राब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाए सड़क मार्ग से गढ़वा पहुंचे है. मुख्यमंत्री के साथ कई अधिकारी मौजूद है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन उक्त पांच योजनाओं को आम लोगों को समर्पित करेंगे. जिसमें नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम शामिल है. इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.
सीएम चंपाई सोरेन सबसे पहले कल्याणपुर में समाहरणालय भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. और इसके बाद समाहरणालय भवन का उद्घाटन कर परिसर में स्थित शहादत स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. और सीएम समाहरणालय के सामने बने बिरसा मुंडा पार्क का उद्घाटन करेगें.
वहीं, दोपहर को अंतरराज्यीय पालिका परिवहन पड़ाव फुटबॉल स्टेडियम और बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम सांस्कृतिक भवन शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गोविंद के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम के इस कार्यक्रम में गढ़वा विधायक सपे जल एंव स्वाच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंत्री बंसत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण हाफिज उल हसन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें.