न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा जिले में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुभांरभ किया. इस महोत्सव में सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किसुन दास समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं बता दें, यह महोत्सव आज (19 फरवरी) से 21 फरवरी तक चलेगा.
समाज में सबसे ज्यादा मां देवी का ही अहम भूमिका- सीएम चंपाई
महोत्सव में कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा मां देवी का ही अहम भूमिका है. समाज के या अपने इस प्रेदश के अंतर्गत आज भी महिला का सबसे अहम भूमिका है. इस शरीर को ज्ञान चाहिए तो हमलोग मां सरस्वती को पूजा करते है और हम उनसे ज्ञान की कामना करते हैं
गरीब और अमीर का भेद जल्द खत्म करेंगे- CM चंपाई सोरेन
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि ईटखोरी में सभी धर्म गुरुओं का स्थान है. ईटखोरी में आकर शांति मिलती है मनुष्य को कर्म पर विश्वास करना चाहिए. हमारी सरकार ने तय किया है कि सभी के धार्मिक स्थल को सुरक्षित करेंगे. धार्मिक स्थल को सौन्दर्यीकरण करेंगे. हेमंत बाबू ने जो सोचा है उसे हम पूरा करेंगे. हमारे यहां की संपदा का प्रयोग दूसरे प्रदेश के लोग करते हैं. झारखंड में पैसे की वजह से किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगा. गरीब का बेटा हो या दलित का बेटा सबको पढ़ाई के लिए पैसा देंगे. जल्द ही हम गरीब और अमीर का भेद समाप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: कोहरा छूमंतर और खिली धूप, राज्य में इस दिन से बरसेंगे बादल
महोत्सव शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज दोपहर के 1 बजे हेलीकॉप्टर से इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव स्थल पहुंचेंगे. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महोत्सव के दौरान आम जनों की सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतजामात किए गए हैं. 19, 20 और 21 फरवरी तक चलने वाले इस भारतीय और झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से ओतप्रोत भक्तिमय व संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी.