Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:44 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


चतरा में इटखोरी महोत्सव का CM चंपाई सोरेन ने किया शुभारंभ

चतरा में इटखोरी महोत्सव का CM चंपाई सोरेन ने किया शुभारंभ

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: चतरा जिले में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुभांरभ किया. इस महोत्सव में सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद सुनील कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किसुन दास समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं बता दें, यह महोत्सव आज (19 फरवरी) से 21 फरवरी तक चलेगा. 




समाज में सबसे ज्यादा मां देवी का ही अहम भूमिका- सीएम चंपाई


महोत्सव में कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा मां देवी का ही अहम भूमिका है. समाज के या अपने इस प्रेदश के अंतर्गत आज भी महिला का सबसे अहम भूमिका है. इस शरीर को ज्ञान चाहिए तो हमलोग मां सरस्वती को पूजा करते है और हम उनसे ज्ञान की कामना करते हैं 


गरीब और अमीर का भेद जल्द खत्म करेंगे- CM चंपाई सोरेन


सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि ईटखोरी में सभी धर्म गुरुओं का स्थान है. ईटखोरी में आकर शांति मिलती है मनुष्य को कर्म पर विश्वास करना चाहिए. हमारी सरकार ने तय किया है कि सभी के धार्मिक स्थल को सुरक्षित करेंगे. धार्मिक स्थल को सौन्दर्यीकरण करेंगे. हेमंत बाबू ने जो सोचा है उसे हम पूरा करेंगे. हमारे यहां की संपदा का प्रयोग दूसरे प्रदेश के लोग करते हैं. झारखंड में पैसे की वजह से किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगा. गरीब का बेटा हो या दलित का बेटा सबको पढ़ाई के लिए पैसा देंगे. जल्द ही हम गरीब और अमीर का भेद समाप्त करेंगे. 




ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: कोहरा छूमंतर और खिली धूप, राज्य में इस दिन से बरसेंगे बादल


महोत्सव शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज दोपहर के 1 बजे हेलीकॉप्टर से इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित महोत्सव स्थल पहुंचेंगे. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महोत्सव के दौरान आम जनों की सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतजामात किए गए हैं. 19, 20 और 21 फरवरी तक चलने वाले इस भारतीय और झारखंड की संस्कृति और सभ्यता से ओतप्रोत भक्तिमय व संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.