न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों ने अपना कामकाज संभाल लिया है. पदभार लेते ही सभी मंत्रियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंगलवार को विभिन्न विभागों में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सितंबर माह के अंत तक विभिन्न विभागों में 30 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य दिया है. सीएम ने कहा कि मानव संसाधन की कमी से सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहित योजनाओं पर भी असर पड़ता है. इसलिए निर्धारित समय के अंदर नियुक्तियां पूरी की जाए ताकि ऐसी समस्या न उत्पन्न हो.
मुख्यमंत्री ने 5000 पुलिसकर्मी और 583 उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 583 उत्पाद सिपाही की दौड़ प्रक्रिया जुलाई 2024 व 5000 पुलिस बहाली की दौड़ प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को रांची, जमशेदपुर व धनबाद शहर में पुलिसिंग व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जनता दरबार लगाने का भी निर्देश दिया है. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारिमाउजूद रहे.