झारखंडPosted at: जुलाई 20, 2024 देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे CM हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना संग किया बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन व सुख-समृद्धि - खुशहाली की कामना की
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के द्वारा उनका स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद CM हेमन्त सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर CM हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ वैदिक मंत्रोचार और हर- हर महादेव के जयकारे के बीच बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं विधि-विधि से पूजा -अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन व सुख-समृद्धि - खुशहाली की कामना की.
इस अवसर पर देवघर के DC विशाल सागर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.