झारखंडPosted at: मार्च 11, 2025 12 मार्च को हाईलेवल मीटिंग करेंगे CM हेमंत सोरेन, विधि-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 मार्च को प्रदेश में विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रोजेक्ट भवन में हाईलेवल बैठक करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी शामिल होंगे. आज कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद यह जानकारी सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री, 12 मार्च को होने वाली बैठक में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को अपने यहां क्राइम कंट्रोल का निर्देश देंगे. कार्यशैली को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार विधि-व्यवस्था के मसले पर घिरी हुई है.