झारखंडPosted at: मार्च 14, 2025 Ranchi: रतन टॉकीज, इकरा मस्जिद के सामने मिकादो टावर में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के रतन टॉकीज, इकरा मस्जिद के सामने मिकादो टावर में बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इलाके में अगलगी से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर अग्नि समन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया. घटना बीते देर रात की हैं. फिलहाल, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हैं. बताया जाता है कि आग बैग दुकान में लगी थी, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया हैं.