Tuesday, Nov 5 2024 | Time 21:56 Hrs(IST)
  • JJMP उग्रवादियों का तांडव, कोयला लदे दो वाहनों को किया आग के हवाले
  • JJMP उग्रवादियों का तांडव, कोयला लदे दो वाहनों को किया आग के हवाले
  • झारखंड में ED के अधिकारियों को फँसाने की साजिश, मुक़दमा दर्ज़ कराने के लिए HC पहुंची जांच एजेंसी
  • झारखंड में ED के अधिकारियों को फँसाने की साजिश, मुक़दमा दर्ज़ कराने के लिए HC पहुंची जांच एजेंसी
  • भरनो में नहाय खाए कद्दू भात के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हुआ शुरू
  • झारखंड में मैया का सम्मान और किसानों का स्वाभिमान भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा: प्रो गौरव वल्लभ
  • भरनो बस्ती स्थित छठ घाट तालाब का भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अरुण उरांव ने लिया जायजा
  • झारखंड: अवैध खनन घोटाले को लेकर CBI की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश व सोना-चांदी के आभूषण बरामद
  • अरगोड़ा थाना पहुंचे भाजपा नेता कमलेश राम, गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दिया आवेदन
  • अरगोड़ा थाना पहुंचे भाजपा नेता कमलेश राम, गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दिया आवेदन
  • प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह, बाबूलाल मरांडी के पुराने सहयोगी रामनाथ गंझु ने थामा कमल का दामन
  • प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह, बाबूलाल मरांडी के पुराने सहयोगी रामनाथ गंझु ने थामा कमल का दामन
  • बड़कागांव में जमकर गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- पत्थरबाजों से मुक्ति के लिए रोशनलाल को विधायक चुने
  • 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई महत्वपूर्ण विधेयक हो सकते हैं पारित
  • 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई महत्वपूर्ण विधेयक हो सकते हैं पारित
झारखंड


Jharkhand Assembly Election 2024 LIVE: जमशेदपुर में UP के CM योगी आदित्यनाथ की दहाड़, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jharkhand Assembly Election 2024 LIVE: जमशेदपुर में UP के CM योगी आदित्यनाथ की दहाड़, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: कोडरमा में सभा को संबोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की प्रबुद्ध जनता का यह अपार स्नेह भाजपा की विकासपरक नीतियों पर भरोसे का जीवंत प्रमाण है. यहां हर बूथ पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है.
 
उन्होंने आगे कहा कि विकास,सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के लिए डबल इंजन सरकार आवश्यक है. मोदी जी के नेतृत्व में अगर डबल इंजन की सरकार चले तो ये सोने पर सुहागा है. एक था औरंगजेब जिसने देश को लूटा था,देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था और दूसरे झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम हैं जिन्होंने झारखंड को लूटकर अपनी तिजोरियां भरी. झारखंड में जनता को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिलती है, लेकिन बालू माफिया सरकार का संरक्षण पाकर फल-फूल रहे हैं. माफियाओं का उपचार सिर्फ भाजपा है.

झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है. पहले चरण के मतदान को महज कुछ ही दिन रह गए हैं. 43 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में स्टार प्रचारकों के आने का क्रम शुरू हो गया है. भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज ( 5 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर रहेंगे. और वे आज, मंगलवार को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे.

यूपी (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर हैं. कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड योगी आदित्यनाथ अपने विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे. और वे कोडरमा के डोमचांच में सभा कर रहे हैं. इस सभा के जरिए योगी आदित्यनाथ लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. 
 
झारखंड में मोदी की गारंटी है- योगी 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा में कहा- आज चीन पीछे से हट रही है. आज देश की मोदी सरकार में सीमा की सुरक्षा हो या फिर आंतरिक सुरक्षा सब मजबूत है. माफिया का उपचार सिर्फ बीजेपी है. 2017 में भी उत्तर प्रदेश की स्थिति कैसी थी. 2017 के बाद कुछ तो जेल में है तो कुछ राम नाम सत्य कहते चले गए. झारखंड में मोदी की गारंटी है. इंडी गठबंधन सिर्फ अपने लिए काम करते हैं. 
 
सभी को अयोध्या आने का दिया आमंत्रण
उन्होंने अपने संबोधन में सभी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया. और कहा कि 500 साल के बाद इस बार दीपावली पूरे उत्साह से मनाया गया. 500 वर्षों के बाद अयोधया में श्री राम लला के आने से देश गौरवांवित महसूस कर रहा है. काशी और मथुरा में भी ऐसा ही कुछ होगा जैसा अयोध्या में हुआ है. 
 
विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा 
उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम, आरजेडी झूठ की गारंटी देकर झारखंड की जनता को एकबार फिर ठगने चली हैं. जबकी बीजेपी गोगो दीदी योजना गारंटी दे रही है. इसके अलावा 21 लाख लोगों को पक्का मकान, मुफ्त बालू, युवाओं को भत्ता बीजेपी की गारंटी है.

 योगी आदित्यनाथ पहुंचे बड़कागांव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बीजेपी के बड़कागांव प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी मंच पर मौजूद रहे. 
 
 

 
सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
 
योगी आदित्यनाथ आज तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. योगी की पहली सभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी. तीसरी जनसभा में योगी एक साथ चार प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज, सुबह 9:15 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और 10:20 बजे रांची पहुंचेंगे. वे आज (5 नवंबर) को कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
 
बता दें कि यहां योगी जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगेंगे. योगी शाम साढ़े चार बजे लखनऊ वापस आ जाएंगे. 
 
 
बताते चले कि सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
 
दो चरणों में होंगे मतदान
आपको बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आ रहे हैं. 

 

अधिक खबरें
झारखंड में ED के अधिकारियों को फँसाने की साजिश, मुक़दमा दर्ज़ कराने के लिए HC पहुंची जांच एजेंसी
नवम्बर 05, 2024 | 05 Nov 2024 | 8:56 PM

पिछले 5 सालों के दौरान झारखंड में लूट मची रही. मनरेगा घोटाला, अवैध खनन, जमीन घोटाला और ग्रामीण विकास विभाग में हुए विभिन्न घोटालों की जांच कर कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य सरकार को अनेकों बार पत्र लिखा था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कई बार पत्राचार किए जाने के बावजूद सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया. सिर्फ़ रांची सदर थाना में धारा 120B और अन्य धाराओं के अंतर्गत एक मुक़दमा दर्ज़ किया गया. हैरानी की बात है कि बाद में पुलिस ने सरकार के दबाव में धारा 120B (आपराधिक साजिश रचने) को हटा दिया.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह, बाबूलाल मरांडी के पुराने सहयोगी रामनाथ गंझु ने थामा कमल का दामन
नवम्बर 05, 2024 | 05 Nov 2024 | 5:47 AM

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पुराने सहयोगी रहे रामनाथ गंझु बीजेपी का दामन थामेंगे. वह पूर्व में लातेहार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. वह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज भाजपा में शामिल होंगे.

झारखंड में मैया का सम्मान और किसानों का स्वाभिमान भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा: प्रो. गौरव वल्लभ
नवम्बर 05, 2024 | 05 Nov 2024 | 7:24 PM

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में मैया का सम्मान और किसानों का स्वाभिमान, कुप्रबंधन, कुशासन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है. प्रो. वल्लभ ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी का भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं बनता. उन्होंने कहा कि देशभर में जहां भी इनकी सरकारें है उस प्रदेश की हालत खस्ता है. भाजपा का संकल्प पत्र झारखंड के विकास के लिए है, जो काम झामुमो-कांग्रसे-राजद की सरकार ने नहीं किया, वह भाजपा करेगी. जिस प्रकार हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नतेत्व में हमने देश को उन्नति के नक्शे कदम पर आगे बढ़ाया है वसै ही हम झारखंड को अग्रसर करेंगे.

झारखंड: अवैध खनन घोटाले को लेकर CBI की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश व सोना-चांदी के आभूषण बरामद
नवम्बर 05, 2024 | 05 Nov 2024 | 6:44 AM

झारखंड में कथित अवैध खनन गतिविधियों की चल रही जांच के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की. अदालत के आदेश के बाद नवंबर 2023 में दर्ज एक मामले के तहत छापेमारी की गई. झारखंड में 14 स्थानों पर कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें साहिबगंज में 11 और रांची में 3 स्थान शामिल हैं. कोलकाता और पटना में एक-एक स्थान पर रेड की गई.

अरगोड़ा थाना पहुंचे भाजपा नेता कमलेश राम, गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर दिया आवेदन
नवम्बर 05, 2024 | 05 Nov 2024 | 6:04 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर भाजपा नेता कमलेश राम अरगोड़ा थाना पहुंचे हैं. कमलेश राम संजय दास नामक व्यक्ति के खिलाफ थाना पहुंचकर आवेदन दिया है.