Friday, Jan 3 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Assembly Election 2024 LIVE: जमशेदपुर में UP के CM योगी आदित्यनाथ की दहाड़, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jharkhand Assembly Election 2024 LIVE: जमशेदपुर में UP के CM योगी आदित्यनाथ की दहाड़, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: कोडरमा में सभा को संबोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की प्रबुद्ध जनता का यह अपार स्नेह भाजपा की विकासपरक नीतियों पर भरोसे का जीवंत प्रमाण है. यहां हर बूथ पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा कि विकास,सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के लिए डबल इंजन सरकार आवश्यक है. मोदी जी के नेतृत्व में अगर डबल इंजन की सरकार चले तो ये सोने पर सुहागा है. एक था औरंगजेब जिसने देश को लूटा था,देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था और दूसरे झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम हैं जिन्होंने झारखंड को लूटकर अपनी तिजोरियां भरी. झारखंड में जनता को घर बनाने के लिए बालू नहीं मिलती है, लेकिन बालू माफिया सरकार का संरक्षण पाकर फल-फूल रहे हैं. माफियाओं का उपचार सिर्फ भाजपा है.



झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ रहा है. पहले चरण के मतदान को महज कुछ ही दिन रह गए हैं. 43 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में मतदान होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में स्टार प्रचारकों के आने का क्रम शुरू हो गया है. भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज ( 5 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर रहेंगे. और वे आज, मंगलवार को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे.



यूपी (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर हैं. कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड योगी आदित्यनाथ अपने विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे. और वे कोडरमा के डोमचांच में सभा कर रहे हैं. इस सभा के जरिए योगी आदित्यनाथ लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी अमित यादव के पक्ष में चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. 

 


झारखंड में मोदी की गारंटी है- योगी 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडरमा में कहा- आज चीन पीछे से हट रही है. आज देश की मोदी सरकार में सीमा की सुरक्षा हो या फिर आंतरिक सुरक्षा सब मजबूत है. माफिया का उपचार सिर्फ बीजेपी है. 2017 में भी उत्तर प्रदेश की स्थिति कैसी थी. 2017 के बाद कुछ तो जेल में है तो कुछ राम नाम सत्य कहते चले गए. झारखंड में मोदी की गारंटी है. इंडी गठबंधन सिर्फ अपने लिए काम करते हैं. 

 

सभी को अयोध्या आने का दिया आमंत्रण

उन्होंने अपने संबोधन में सभी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया. और कहा कि 500 साल के बाद इस बार दीपावली पूरे उत्साह से मनाया गया. 500 वर्षों के बाद अयोधया में श्री राम लला के आने से देश गौरवांवित महसूस कर रहा है. काशी और मथुरा में भी ऐसा ही कुछ होगा जैसा अयोध्या में हुआ है. 

 


विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा 

उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम, आरजेडी झूठ की गारंटी देकर झारखंड की जनता को एकबार फिर ठगने चली हैं. जबकी बीजेपी गोगो दीदी योजना गारंटी दे रही है. इसके अलावा 21 लाख लोगों को पक्का मकान, मुफ्त बालू, युवाओं को भत्ता बीजेपी की गारंटी है.




 योगी आदित्यनाथ पहुंचे बड़कागांव



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बीजेपी के बड़कागांव प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी मंच पर मौजूद रहे. 


 

 



 

सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

 

योगी आदित्यनाथ आज तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. योगी की पहली सभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी. तीसरी जनसभा में योगी एक साथ चार प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज, सुबह 9:15 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और 10:20 बजे रांची पहुंचेंगे. वे आज (5 नवंबर) को कोडरमा जिले के डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ हजारीबाग जिले के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

बता दें कि यहां योगी जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगेंगे. योगी शाम साढ़े चार बजे लखनऊ वापस आ जाएंगे. 

 


 

बताते चले कि सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने गढ़वा और चाईबासा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

 

दो चरणों में होंगे मतदान

आपको बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आ रहे हैं. 


 

अधिक खबरें
रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:51 PM

राजधानी रांची के सुखदेव नगर नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के बहुत सारे निशान है. पुलिस हत्या या हादसे सभी पहलुओं से मौक के कारण की जांच कर रही है. मृतक की पहचान संजीत कुमार के रूप में हुई है.

ACB ने की बड़ी कार्रवाई, सदर थाना CO मुंशी राम को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफ्तार
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 4:19 AM

ACB की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है. ऐसे में रांची की ACB की टीम ने गुरुवार 02 जनवरी को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के CO मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद CO मुंशी राम को ACB की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई.

पेट्रोल-डीजल को लेकर झारखंड पुलिस बनेगा आत्मनिर्भर, DGP ने पेट्रोल पंप के अधिकारियों के साथ की बैठक
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 10:07 PM

झारखंड के हर जिले के पुलिस लाइन और आर्म्ड फोर्स वाहिनी में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी जल्द ही की जाएगी. ऐसे पेट्रोल पंप को निजी कंपनी या व्यक्ति नहीं बल्कि पुलिस वाले ही चलाएंगे.

DGP अनुराग गुप्ता ने IPS कौशल किशोर,आनंद प्रकाश और अंजनी कुमार को बैच लगाकर किया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:57 PM

झारखंड के DGP, अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय में IPS कौशल किशोर, IPS आनंद प्रकाश और IPS अंजनी कुमार को बैच लगाकर सम्मानित किया.

लोहरदगा के देवेंद्र कुमार हुए प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के लिए नामित, NDRF के महानिदेशक के पदक से किया गया सम्मानित
जनवरी 02, 2025 | 02 Jan 2025 | 8:23 PM

लोहरदगा निवासी देवेंद्र कुमार स्वर्गीय प्रतिभा अग्रवाल एवं स्वर्गीय विधान चंद्र अग्ग्र्वाल के पुत्र, भारत सरकार, गृह मंत्रालय से संबंधित सशस्त्र सीमा बल में दद्वितीय कमान अधिकारी S.P के पद पर क्षेत्रक मुख्यालय, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में पदस्थापित थे. इनके कार्यों एवं अनुभवों के आधार पर 01 जनवरी 2025 को इन्हें S.S.P के पद पर प्रमोट किया गया है .उन्होंने पूर्व में देश हित व समाज हित के लिए कई कार्य किए है.