अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्कः- गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मेराल थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में मौजूद यहां के लगभग एक सैकड़ा जिम्मेदार लोगों के साथ संवाद किया. शांति समिति की बैठक में रखे गये विभिन्न मुद्दों में से प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी विषयों को उन्होंने सभी के बीच सहज अंदाज में रखा. डीजे पर पाबंदी को लेकर उठ रहीं आशंकाओं के क्रम में उन्होंने कहा कि यह माननीय न्यायालय का न्यायादेश है और किसी भी न्यायादेश के विरुद्ध कोई टीका टिप्पणी या आलोचना करने से लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना न्यायिक अवमानना माना जाता है जो कि दंडनीय अपराध है. उन्होंने कहा कि मेराल के लोग सदैव से शांतिप्रिय रहे हैं इसलिए ईद, रामनवमी, सरहुल एवं चैती छठ के दौरान भी वे सभी पूर्व की भांति पूरे शांति और सौहार्द्र का परिचय देंगे. इस क्रम में जहां कहीं भी उन्हें प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो प्रशासन सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी लोग अपने-अपने पर्वों को पूरे धूमधाम से मनाएं, किसी को भी कानून व्यवस्था को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने सभी को आगाह करते हुए सुझाव दिया कि सोशल मीडिया बहुत ही खतरनाक प्लेटफॉर्म है जहां बहुत सावधानी की आवश्यकता है, इसलिए कुछ भी सामग्री विशेषकर कोई संवेदनशील सामग्री को पोस्ट या फॉरवर्ड करने से पहले तीन बार सोचें कि क्या ऐसा पोस्ट डालना बेहद जरूरी है, क्या इस पोस्ट की सत्यता और प्रमाणिकता उन्होंने परख ली है और इस पोस्ट के डालने से सामाजिक सद्भाव तो नहीं बिगड़ेगा? जब उक्त तीनों प्रश्नों के उत्तर से वे संतुष्ट हो जाएं कि उनका यह सोशल मीडिया पोस्ट सामाजिक सद्भाव को प्रभावित नहीं करेगा तभी वे सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करें.बैठक में मौजूद सभी प्रबुद्धजनों ने एक मत से एसडीओ को आश्वस्त किया कि वे न केवल डीजे प्रतिबंध का बल्कि किसी भी आदेश का अक्षरश: अनुपालन करेंगे, इसको लेकर एसडीओ संजय कुमार ने मेराल के लोगों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा अपेक्षा की कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पर्व त्योहारों के दौरान मेराल प्रखंड क्षेत्र से कोई अवांछित स्थिति की सूचना नहीं मिलेगी.
इस दौरान शांति समिति के उपस्थित सदस्यों ने कहा कि उनकी जानकारी में यह पहला अवसर है जब मेराल शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे हैं.