न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव नजदीक हैं. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने वादे जनता के सामने रख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपनी तीसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस द्वारा जारी इस गारंटी का नाम 'युवा उड़ान योजना' है. इस गारंटी में दिल्ली सरकार द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. इस बात की घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट द्वारा किया गया. बता दें कि, कांग्रेस पहले ही प्यारी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना का ऐलान कर चुकी है.
'युवा उड़ान योजना'
दिल्ली सरकार द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को एक साल की अप्रेंटिसशिप के तहत हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे.
प्यारी दीदी योजना
कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने पर 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रत्येक महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे.
'जीवन रक्षा योजना'
'जीवन रक्षा योजना' के तहत हर दिल्ली के निवासी को 25 लाख रुपये का हेल्थ बीमा कवर दिया जाएगा.