न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस के कैंपेन कमिटी की बैठक समाप्त हुई है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गांधी जयंती के दिन से अपना कैंपेन शुरू करेगी. कांग्रेस की आगे की रणनीति 30 सितंबर को प्रभारी के साथ बैठक में तय करेगी. कैंपेन कमिटी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायेगी. कैंपेन कमिटी कांग्रेस के विचार से लोगों को जोड़ेगी. बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम लगातार कैंपेन कर रहे और लोगों के बीच जा रहे है. लोगों को कांग्रेस से काफी उम्मीदें है.
वहीं, कैंपेन कमिटी के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय ने राज्य में 2 अक्टूबर से गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्टी चुनावी कैंपेन की शुरुवात करेगी. सारी चीजे तय हो गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा गांधी बनाम गोडसे के मुद्दे पर पार्टी आगे बढ़ेगी. चुनावी प्रचार प्रसार का काम प्रदेश के नेता करेंगे और बड़े नेता मार्गदर्शन करने के लिए आयेंगे.