न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत आवासीय विद्यालय परिसर में कांग्रेस परिवार का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश बैठा ने दिवंगत पत्रकार मुक्तिनाथ गिरि को श्रद्धांजली दिया. कार्यकर्ताओं को होली का बधाई दिया और कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम आज विधायक है और हमेशा आपके सहयोग में तत्पर रहेंगे.
इससे पूर्व मक्का में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. बलराम साहु की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह का संचालन सरफराज अहमद ने किया. मौके पर गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार,बलराम साहू, मोहित खान,सदन कुमार, जाकिर हुसैन,बबलू उरांव, राजेंद्र यादव, विनोद मुंडा, सुमित्रा देवी, देवसागर महतो, हीरालाल मुंडा, धनंजय साहु, राजू उरांव, रामकुमार टाना भगत, सहित अन्य मौजूद थे.