राज हल्दार/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्क: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत बुंडू में बनाबुरू महिला किसान उत्पादक कंपनी से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों ने इस बार होली के लिए प्राकृतिक रंगों से सुगंधित हर्बल गुलाल तैयार किया है. यह गुलाल पूरी तरह से केमिकल मुक्त है और इसे चुकंदर, पालक, हल्दी और पलाश के फूलों से तैयार किया गया है. JSLPS बुंडू द्वारा 65 सखी मंडलों की दीदियों को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं. इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छ और प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देना है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है.

बुंडू की इन महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हर्बल गुलाल को रांची के 15 अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए स्टॉल्स के माध्यम से बेचा जा रहा है. स्थानीय लोग इस हर्बल गुलाल को काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित है. JSLPS के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया की इस पहल से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, बल्कि समाज में प्राकृतिक और पारंपरिक उत्पादों को अपनाने का संदेश भी दिया जा रहा है. यह गुलाल केमिकल मुक्त होने के कारण त्वचा के लिये हानि कारक भी नहीं है.