Thursday, Mar 13 2025 | Time 04:33 Hrs(IST)
झारखंड


होली मिलन समारोह: समरसता और शिक्षा से संवर रहा उज्जवल भविष्य!

होली मिलन समारोह: समरसता और शिक्षा से संवर रहा उज्जवल भविष्य!

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: राष्ट्र संवर्धन समिति, जो कि सोसाइटी निबंधन एक्ट 1860 के धारा XXI के अंतर्गत निबंधित एक सामाजिक संगठन है, इसका प्रधान कार्यालय श्री निकेतन, निवारणपुर, राँची में स्थित है. यह संगठन राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ वंचित समुदायों के बीच जीवनमूल्य आधारित शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक सहयोग कार्यों को बढ़ावा देता है. 
 
झारखंड, जो एक जनजातीय बाहुल्य राज्य है, वहां विभिन्न राष्ट्र विरोधी शक्तियां जनजाति समाज के बीच विद्वेष और अलगाव फैलाने के प्रयास कर रही हैं. हाल ही में पत्थरगढ़ी, पैसे के आधार पर अनाथों के दत्तक देने जैसे मुद्दों और चाईबासा में कोल्हान को एक अलग राज्य बनाने की मांग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में एक बड़े षड्यंत्र की संभावना है, जो राष्ट्र के खिलाफ कार्य कर रहा है. 
 
इन परिस्थितियों में, संगठन ने पिछले 2 वर्षों में जनजातीय बालकों के लिए निशुल्क छात्रावास चलाया है. इस छात्रावास का नाम "प्रणवानंद बिरसा मुंडा जनजातीय छात्रावास" रखा गया है. यह छात्रावास समाज के सहयोग से सफलतापूर्वक चल रहा है और इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के बालक भारतीय जीवन मूल्यों के आधार पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 
 
संगठन की आगे की योजना मकलूस्किगंज (राँची) में विद्यालय सह छात्रावास का निर्माण करना है. इस हेतु संस्था ने भूमि भी प्राप्त की है और वर्तमान में वहां ग्राम जागरण और ग्राम संस्कार केंद्रों के माध्यम से कार्य चल रहा है. आगामी समय में, वहां 2000 जनजातीय बालकों के लिए निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से एक आधुनिक और सुविधायुक्त शिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित होगा.
आज के होली मिलन समारोह के अवसर पर, समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
 
समारोह में प्रमुख रूप से अनिल ठाकुर, विवेक भसीन, गुंजन भसीन, विजय कुमार, विष्णु जालान, गणेश रेड्डी, राजीव कमल बिट्टू, राजकिशोर सिंह, आनंद दूबे, कर्मवीर सिंह, धनंजय सिंह, वेदान्त, संजीव, सौरभ, ऋषिकेश कुमार, रुपेश चौबे, राजेंद्र मिश्र, विजय घोष, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश इत्यादि समाज और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. यह समारोह होली के पावन अवसर पर समाज की समरसता और आपसी सहयोग का प्रतीक बनकर आयोजित किया गया है.
 
 
 
 
 
अधिक खबरें
खूंटी : पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:33 PM

खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के सिरका गांव में पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान इंदर स्वॉसी (पिता- रेटोंग स्वॉसी) के रूप में हुई है, जिनकी इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर पाहन (पिता- स्व. करम सिंह पाहन) को गिरफ्तार कर लिया है.

चांडिल: होली को देखते हुए तिरुलडीह पुलिस एक्टिव मोड में, चलाया एन्टी क्राइम चेकिंग, लोगों को किया जागरूक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:19 AM

आगामी होली को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रही है. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक में तिरुलडीह थाना पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे तो क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. आगामी होली त्योहार को देखते हुए तिरुलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो में एन्टी क्राइम चेकिंग किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह शहीद चौक में भी एन्टी क्राइम चेकिंग चलाया गया.

खूंटी के अड़की में सीमेंट लदा ट्रक 100 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-खलासी लापता
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:09 PM

खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बिहड़ बडानी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद से ट्रक चालक और खलासी का कोई पता नहीं चल सका है.

अब नहीं होगी मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट ने जारी की सूचना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:56 PM

हर साल अप्रैल से रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. मगर इस वर्ष से जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना दी गयी है. बता दें कि, अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. जानकारी हो कि, पिछले साल तक करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी.

ECREU यूनियन ने पतरातू रेलवे मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:43 PM

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्प्लाइज यूनियन की टीम द्वारा महासचिव मृत्युजंय कुमार एवं मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव के नेतृत्व में पतरातु स्थित रेलवे मंडलीय अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में मरीजों को होने वाली दिक्कतों /परेशानियों की जानकारी ली.