न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से समन मिलने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार यानी कि आज (15 मई) दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे. इससे पहले मंगलवार को भी आलमगीर आलम दिन के 10:45 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे. बीते दिन ईडी ने उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. वहीं आज कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद इडी ने उन्हें गिरफ्तार किया.
परिवार के सदस्य पहुंचे ईडी दफ्तर
मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद हिनू स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर RAF के जवानों को बुलाया गया है. मंत्री की मेडिकल जांच के लिए मेडिकल की टीम भी पहुंच गई है. मौके पर हटिया डीएसपी भी पहुंचे है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के परिवार के लोग भी ईडी ऑफिस पहुंच गए है.
ये भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर BJP ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार का आज एक और बड़ा विकेट गिरा
14 मई को भी ईडी दफ्तर पहुंचे थे मंत्री आलमगीर आलम
आपको बता दें, मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम उनके OSD संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद हुए 32 करोड़ से अधिक कैश से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही थी. ईडी ने मंगलवार (14 मई) को मामले में उनसे 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. इसके बाद आज ईडी ने फिर से उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुलाई थी. आज फिर से 7 घंटों के पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के लिए आपको बता दें, 6 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहयोगी जहांगीर आलम के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी ने भारी मात्रा में करोड़ों रुपए के साथ कुछ आभूषण बरामद किए थे.
आलमगीर आलम को ईडी ने 12 मई को जारी किया था समनः मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजकर पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में बुलाया था ईडी ने उन्हें 14 मई की सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर आने को कहा था. साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक सभी कागजात लेकर आने का निर्देश दिया था. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था.
इससे पहले मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल और उसके सहायक के घर से बरामद करोड़ों रुपए को लेर ईडी ने जांच के उपरांत खुलासा किया था साथ ही ED ने दावा किया था कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED के अनुसार इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण मिला हुआ है. फिलहाल संजीव लाल और जहांगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं.