पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखंड मुख्यालय नेतरहाट रोड स्थित झखरा कुम्बा में प्रखंड अध्यक्ष अरुण पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह गुमला जिला पर्यवेक्षक बंधु तिर्की ने जिले के सभी उपस्थित प्रखंड एवं मंडल अध्यक्ष को कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठे-बैठे कागजों में नही बल्कि फील्ड वर्क कर ईमानदारी पूर्वक कमिटी का गठन की बात कही. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वैसे कांग्रेस के पदाधिकारी जो अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक नही कर रहे है वे पद छोड़ दें.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान में छेड़छाड़ कर रही है इसे लेकर प्रखंड, जिले सहित विधानसभा तक यात्रा निकालने सहित अन्य कार्यक्रम करेगी. उन्होंने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के ऊपर आतंकवादियों द्वारा नृशंश हत्या को लेकर कहा कि केंद्र सरकार जो मिट्टी में मिलाने की बात कही है उसे पूरा करना चाहिए. आतंकियों ने कायराना हरक्क्त की है जिसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए. पहलगाम में हताहत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष चैतू उरांव, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, मिन्हाज खान, इस्माइल कुजूर, राजू उरांव, गुलाम सरवर, राजेश एक्का, संजय गोप, घुड़ा उरांव, परमेश्वर साय सहित काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.