झारखंडPosted at: जनवरी 04, 2025 कांग्रेस ने शुरू की नगर निकायों के चुनाव की तैयारी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नेताओं को दी जिम्मेदारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस ने नगर निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक कर नगर निकायों के चुनाव के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी. वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नगर निकायों के चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. नगर निकाय के प्रभारी अपने प्रभार वाले इलाके का दौरा करेंगे. कांग्रेस अभी से अपने समर्थित उम्मीदवारों का आंकलन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है जल्द नगर निकायों के चुनाव होंगे. ये चुनाव दलगत नहीं होगी. इसके बाद इस चुनाव में भी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़े, इसकी कवायद कांग्रेस करेगी.