न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है, साथ ही मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि अलगडीहा की ओर जा रहे एक छोटा हाथी वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा हैं. इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में उड़न दस्ता दल ने अलगडीहा मोड़ के पास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया.
करीब 5 बजे एक सफेद छोटा हाथी वाहन (पंजीयन संख्या JH09AY-5089) को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया परंतु चालक ने वाहन की गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे रोका और तलाशी लेने पर वाहन के कैरियर में एक बड़ा बक्सा मिला. बक्से की जांच करने पर 30 पेटी SHERA ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिनमें प्रत्येक पेटी में 750ML की 12 बोतलें थीं.
चालक से शराब के संबंध में दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और ना ही संतोषजनक जवाब दे सका. पुलिस ने मौके पर ही चालक सुभम कुमार (27 वर्ष), निवासी जरीडीह बाजार, बोकारो को गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जप्त कर लिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया की पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और इस अवैध गतिविधि में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की जांच की जा रही हैं.