देश-विदेशPosted at: मई 21, 2024 चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात था सिपाही, ब्रेन हेमरेज आने से अस्पताल में हुई मौत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: युपी के अलीगढ़ से चुनाव के दौरान एक खबर सामने आई है, जहां बन्ना देवी थानें में तैनात एक हेड कॉन्सटेबल की झांसी में ड्यूटी करते समय ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है. इससे परिवारों में कोहराम मच गया है. बता दें कि बलरामपुर जखोवा के रहने वाले 45 वर्षीय दिनेश कुमार यादव बन्ना देवी थाने में हेड कॉन्सटेबल के रुप में तैनात थे. सोमवार को ही इनकी ड्यूटी मउरानीपुर मतदान केंद्र में लगी थी. ड्यूटी के दौरान उनकी उल्टी शुरु हो गई थी जिसे देख नजदीकी प्रायवेट अस्पताल मे उन्हें भर्ती करवाया गया. हालात में सुधार न होने के चलते उन्हें रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया पर सिपाही की वहीं मौत हो गई. सिपाही के दो बेटे औऱ एक बेटी भी है. इस घटना से गांव के लोग भी काफी दुखी थे. मंगलवार को 11 बजे दिन जब उनकी शव गांव पहुंची तो वहां उनके वेट में सैकड़ों लोग खड़े थे. सिपाही की अंतिम विदाई के समय पूरा गांव गमगीन था. पुलिस की टीम वहां पहुंची और परिवार वाले को ढ़ांढ़स बंधाया.