न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के लोगों के लिए भारत सरकार कई तरह के योजनाएं चलाती है. सरकार यह योजनाएं अलग-अलग लोगों के जरूरत के आधार पर लाती है. ऐसे सरकार उन लोगों के लिए भी योजना लाती है, जो अपना बिजनेस शुरू करना कहते है या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है. अगर आपको भी अपना बिजनेस शुरू करना है और आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है, तो आपको भारत सरकार की ओर से लोन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार बिना गारंटी के बिजनेस करने वाले उद्यमियों को लोन देती है. आइए आपको बताते है कि आप किस तरह अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
बिना गारंटी मिलेगा बिजनेस लोन
देश में ऐसे कई लोग है जो नौकरी करने के बजाय अब खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे है. ऐसे में कई लोगों के रास्ते का रोड़ा बन जाता है फंड. इसके लिए उन्हें अपने बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है. उनकी मुश्किलें को कम करने के लिए भारत सरकार पीएम मुद्रा योजना चला रही है. भारत सरकार की यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना साल 2015 से चल रही है. इस योजना के तहत सरकार बिजनेस चालू करने वाले लोगों को 10 लाख रुपए तक का लोन देती है. लेकिन अब इसकी राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिए गए है. सबसे ख़ास बात यह है कि सरकार यह लोन बिना किसी गारंटी के देती है.
किस-किस कैटेगरी में मिलता है लोन?
नॉन कॉरपोरेट और छोटे उद्योगों को शुरू करने या उनका बढ़ाने के लिए भारत सरकार सस्ती ब्याज दरों पर लोन देती है. आपको बता दे कि यह लोन तीन कैटेगरी में दिया जाता है. इसमें शिशु कैटेगरी, किशोर कैटेगरी और तरुण कैटेगरी शामिल है. इसका मतलब यह है कि आपको शिशु कैटेगरी के तहर 50 हजार रुपए तक का लोन मिलेगा. वहीं किशोर कैटेगरी के तहर 10 लाख रुपए और तरुण कैटेगरी के तहत 20 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा.
कैसे करें अप्लाई?
अगर आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो आप अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जा सकते है. इसके अलावा आप योजना के आधिकारिक वेबसाइट
https://www.mudra.org.in पर जाकर इस लोन के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास अपने बिजनेस का पूरा प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और ITR की कॉपी होनी चाहिए. इसके साथ आपके आधार कार्ड, पाएं कार्ड, परमानेंट एड्रेस और बिजनेस का भी एड्रेस का प्रूफ देना होगा.