न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया से एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो नाबालिग लड़कियों ने ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' के दौरान बने दोस्त से मिलने के लिए घर से भागने का फैसला लिया. हालांकि पुलिस ने अपनी सक्रिय कार्रवाई से दोनों को सकुशल ढूंढ निकाला और उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया. यह घटना पंजाब के विकासनगर क्षेत्र की हैं.
जानकारी के मुताबिक, 13 और 17 साल की दोनों लड़कियां 2 फरवरी को बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई थी. इस पर एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उनकी 13 वर्षीय भतीजी और 17 वर्षीय उसकी सहेली गायब हो गई हैं. काफी समय तक उनकी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला.
जिसके तुरंत बाद पुलिस ने तुरंत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. टीम ने आसपास के लोगों, परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की. इसके साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया लेकिन कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली. फिर पुलिस ने सोशल मीडिया औए इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस का सहारा लिया, जिससे यह पता चला कि दोनों लड़कियां हरियाणा के अंबाला में है, जिसपर पुलिस वहां के लिए रवाना हुई पर फिर उसी बीच उनकी लोकेशन वहां से बाहर जाने की मिली.
उसके बाद इसी दौरान सर्विलांस से उनके पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर होने की जानकारी मिली और फिर पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर सकुशल दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि वह दोनों ऑनलाइन ‘फ्री फायर’ गेम में बने एक दोस्त से मिलने के लिए भाग आई हैं. साथ ही दोनों ने अपने साथ किसी भी तरह का क्राइम होने से साफ इंकार किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया.