झारखंडPosted at: फरवरी 28, 2025 बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से सजाफ्ता उग्रवादी समीर तिर्की फरार, अबतक नहीं मिल कोई सुराग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से सजाफ्ता उग्रवादी समीर तिर्की उर्फ साकिर तिर्की फरार हो गया है. इसको लेकर खेलगांव थाने में जेल प्रबन्धन के द्वारा आवेदन दिया गया है. कैदी गुरुवार शाम को फरार हुआ है. आरोपी का अबतक सुराग नहीं मिला है. वर्ष 2018 में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.