अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत बोकारो जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों - गोमिया, बेरमो, बोकारो और चंदनकियारी - की मतगणना सफलता और शांति के साथ संपन्न हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने मतगणना केंद्र में संवाददाताओं को जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट टीम वर्क के माध्यम से लोकतंत्र के इस महापर्व को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया.
डीईओ सह डीसी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों और गाइडलाइन के अनुसार हुई. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की कोई खबर नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सभी ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और प्रतिबद्धता से पालन किया.
विजयी उम्मीदवारों की घोषणा-
मतगणना के परिणामों में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के योगेन्द्र प्रसाद, बेरमो से इंडियन नेशनल कांग्रेस के जय मंगल सिंह (अनूप सिंह), बोकारो से कांग्रेस की श्वेता सिंह, और चंदनकियारी से झामुमो के उमाकांत रजक ने विजय प्राप्त की.
डीसी ने जताया टीम वर्क का आभार-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने सभी आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीओ, पुलिस बल, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, तकनीकी टीम, मीडिया, और अन्य विभागों के योगदान को सराहा और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक वर्ष में दो महत्वपूर्ण चुनावों - लोकसभा और विधानसभा - के सफल संचालन में सभी ने अपना शत प्रतिशत दिया है. डीईओ ने सभी सहयोगी दलों, जिनमें बैंकर्स, इंजीनियरिंग विंग, केंद्रीय सशस्त्र बल, होम गार्ड, चौकीदार, चिकित्सा टीम, मीडिया प्रतिनिधि, तकनीकी विभाग, और अन्य एजेंसियां शामिल हैं, को विशेष धन्यवाद दिया.
कड़ी निगरानी में हुई मतगणना-
बोकारो के चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति आईटीआई मोड़ पर बने मतगणना केंद्र में डीईओ सह डीसी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मतगणना का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. सभी अधिकारी दिनभर मतगणना केंद्र पर मुस्तैद रहे और सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रक्रिया का अवलोकन करते रहे.
एकजुट प्रयासों के लिए सम्मान-
डीईओ सह डीसी ने अपने संबोधन में सभी विभागों, टीमों और अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और उनकी इस एकजुटता और प्रतिबद्धता की सराहना की.