Friday, Mar 14 2025 | Time 03:18 Hrs(IST)
झारखंड


NRHM घोटाले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को अदालत का झटका, PMLA विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

NRHM घोटाले के किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को अदालत का झटका, PMLA विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: धनबाद NRHM घोटाला मामले का किंगपिन प्रमोद कुमार सिंह को कोर्ट का झटका मिला है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने प्रमोद की जमानत याचिका खारिज कर दी है. उसने 28 फरवरी को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. गिरफ्तारी के बाद से ईडी उससे 3 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. बीते माह ईडी ने गिरफ्तार किया था. 12 समन पर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर पीएमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया था. ईडी की जांच में 9.39 करोड़  की अवैध निकासी का मामला सामने आया था. प्रमोद कुमार सिंह और एक अन्य कर्मी शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर अवैध निकासी की थी. भ्रष्टाचार को लेकर पहले ACB ने कार्रवाई की थी. 

 

साल 2011-12 में आवंटित 6 करोड़ 97 लाख 43 हजार से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद  प्रमोद कुमार सिंह समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पीएचसी के लिए आवंटित राशि को प्रमोद ने अपने खाते में मंगवाकर खर्च किया. उसके खातों में पीएचसी के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी. प्रमोद की पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे.

 

घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद ACB द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की. साल 2024 के जुलाई और अगस्त माह में ईडी ने छापेमारी की. जिसमे कई दस्तावेज समेत 2 लाख 17 हजार बरामद किया गया था. ईडी की जांच में प्रमोद कुमार सिंह और शशि भूषण प्रसाद ने पद का दुरुपयोग कर NRHM निधि के 9.39 करोड़ की अवैध निकासी की थी. 2 सितंबर 2024 को ईडी ने प्रमोद और उनके परिवार की 1.63 करोड़ की संपति के अलावा 3 महंगी गाड़ियां जप्त की थी और उनके बैंक अकाउंट भी फ्रिज कराया था.

 


 


 


 

अधिक खबरें
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:45 PM

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है.

होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ हटिया ने जब्त किया शराब
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:14 PM

रांची रेल मंडल में होली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच जारी है. उसकी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग से कुल 38 बोतल व्हिस्की बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कुल कीमत 12,500 रुपया है. सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया जाएगा.

हरियाणा से नेशनल जीतकर रांची पहुंची झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:06 PM

झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने हॉकी में एकबार फिर अपना झंडा बुलंद किया है. इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में विगत चैंपियन हॉकी हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम पर किया.

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 4 आरोपियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:01 AM

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला का तस्कर के द्वारा पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख की अफीम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई-बहन हैं. इनके साथ अजय मुर्मू और अनिल मरांडी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डम्प को किया गया ध्वस्त
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:54 AM

13 मार्च को टोन्टो थानान्तर्गत जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 01 (एक) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही मौके से बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.