प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: महानायक शहीदे-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च 2025 को भाकपा (माले) का एक दिवसीय प्रखंड सम्मेलन समुदायक भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुराना मिडिल स्कूल के मैदान से एक संकल्प मार्च के साथ हुई. मार्च में “भगत सिंह तेरे अरमानों को मंज़िल तक पहुंचाएंगे,” “भाजपा हटाओ, देश बचाओ,” “संविधान बचाओ,” “लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करो,” और “पेसा कानून लागू करो” जैसे बुलंद नारे गूंजते रहे.
मार्च के दौरान शहीदे-आज़म भगत सिंह, भीमराव अंबेडकर, और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया गया. समुदायक भवन में सभी शहीदों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हुई.
प्रखंड सचिव का चुनाव और बहस में प्रमुख मुद्दे सम्मेलन के दौरान पार्टी की पूर्व समीक्षा रिपोर्ट प्रखंड के पूर्व सचिव कृष्णा सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई. पांच सदस्यीय संचालन कमेटी का गठन किया गया, जिसका संचालन कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने किया. सम्मेलन में बरवाडीह में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लूट पर गहन बहस हुई और संघर्ष को तेज़ करने पर विशेष जोर दिया गया.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर माले के जिला सचिव बिरजू राम, मनिका प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह, और पर्यवेक्षक के रूप में महुआडाड प्रखंड सचिव बेंजामिन कुजूर मौजूद रहे. जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि बरवाडीह से लेकर लातेहार जिले के सभी प्रखंडों में सम्मेलन आयोजित कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने अप्रैल में होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने और जिले में 10,000 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा.
नई प्रखंड कमेटी का गठन
सम्मेलन के अंत में 15 सदस्यीय नई प्रखंड कमेटी का गठन किया गया.
सचिव: कॉमरेड राजेंद्र सिंह खरवार
सह-सचिव: कॉमरेड कृष्णा सिंह चेरो
सदस्य: कमलेश सिंह, सुदर्शन राम, किशुन सिंह, लुरुक सिंह, घनश्याम राम, मंजू देवी, सुदामा राम, नंदलाल सिंह, फरांसीस गुड़िया, महेशी सिंह, मुंसी राम, और रविंद्र प्रसाद शामिल थे.