न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ 27 मार्च को रांची बंद के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा डालने और पुलिस के साथ झगड़ा करने के आरोप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन पर रांची बंद के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया हैं. रांची के पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया हैं.
बता दें कि 26 मार्च को रांची के कांके चौक पर बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बीजेपी ने रांची बंद का आह्वान किया गया था. 27 मार्च को इस बंद के दौरान, बीजेपी नेताओं ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. विधानसभा से लेकर सड़कों तक, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे थे. इस बीच, रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी सड़कों पर उतरे, लेकिन उनके प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
केस पंडरा ओपी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. इसमें ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव सहित अन्य अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.