प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- कोडरमा में 29 व 30 मार्च को आयोजित होने वाले नेशनल कराटे कैंप में भाग लेने के लिए आज बरवाडीह की कराटे टीम रवाना हुई. इस टीम में रमेश कुमार, रंजन सिंह, राहुल राम, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल चपरी से प्रतिमा कुमारी और सुशील कुमार शामिल हैं. इनके साथ सोतोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के झारखंड प्रतिनिधि, सेंसेई मदन लाल भी रवाना हुए.
इस नेशनल कराटे कैंप में कराटे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बारीक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें और अपने क्षेत्र, जिला और देश का नाम रोशन कर सकें.
इस प्रशिक्षण शिविर में इंडिया चीफ कराटे प्रशिक्षक रेन्सी धनंजय श्रीवास्तव खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे.