न्यूज11 भारत
रांची /डेस्कः- बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के दारिद में रांची-बोकारो मुख्य मार्ग के किनारे शनिवार देर शाम को एक चार पहिया वाहन में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि वाहन में सवार दो लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. प्रत्यक्षदर्शि के अनुसार, चार पहिया वाहन पेटरवार से बोकारो की ओर जा रही थी. इसी दौरान वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन में आग लग गई. वाहन में मौजूद दो लोग किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई. स्थानीय लोग पहुंचे मदद को घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की. उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था.