कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बीती रात करीब दस बजे बोकारो इस्पात संयंत्र के सी.आर.एम.3 में मेसर्स तिरूपति बालाजी के ठेका मजदूर 37 वर्षीय शैलेश चन्द्रा की कार्यस्थल पर मौत हो गई. मृतक क्रेन ऑपरेटर के पद कर काम करता था. साथी मजदूरों की मानें तो शैलेन्द्र चंद्रा की मौत क्रेन से गिर कर हो गई. इस घटना के बाद साथी कर्मियों ने जम कर हंगामा किया. मृतक के आश्रित को बोकारो इस्पात संयंत्र में स्थाई नियोजन की मांग करने लगे. इधर, सेल प्रबंधन मृतक के आश्रित को नियोजन देने में आना-कानी करते रहा. साथी मजदूरों भी अपनी मांग को लेकर अडिग रहे. इस उधेड़-बुन में रात भर शव वहीं पड़ा रहा. मृतक चास के रामनगर कॉलोनी का निवासी था.
पत्नी को एस -1 में नियोजन के लिए मिला ऑफर लेटर
साथी मजदूरों की एकता और दबाव के आगे आखिरकार बीएसएल प्रबंधन को झुकना पड़ा. रात भर टाल-मटोल करने के बाद मंगलवार सुबह मृतक की पत्नी शोभा चंद्र एस-1 ग्रेड में स्थाई नियोजन ऑफर लेटर जारी किया गया. इस बीच सी आर एम 3 में काम पूरी तरह ठप रहा. इसके बाद मृतक का शव घटनास्थल से बाहर निकाला गया. इस काम में बीएसएल प्रबंधन को 12 घंटा लगा. इतने समय तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.