न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: झारखंड आंदोलनकारी एवं सेवानिवृत्त पंचायत सचिव स्व. गणेश महतो की 67वीं जयंती के अवसर पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह (अडवारा) के प्रांगण में गणेश महतो शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस टूर्नामेंट में गिरिडीह और हजारीबाग जिले की 16 टीमों ने भाग लिया. आयोजन झारखंड आंदोलनकारी गणेश महतो स्मारक समिति द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर मरांडी, भोला प्रसाद और गोवर्धन महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
फाइनल मुकाबला खरना विष्णुगढ़ और बरवाडीह के बीच खेला गया, जिसमें खरना की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बरवाडीह की टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 32 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. जवाब में खरना की टीम ने 5 ओवर में 36 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. शानदार प्रदर्शन के लिए खरना टीम के सुभाष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह से पहले झारखंड आंदोलनकारी स्व. गणेश महतो की तस्वीर पर उर्मिला देवी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. विजेता टीम खरना को डॉ. संगीता कुमारी ने ₹3100 की चेक और मेडल देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम बरवाडीह को ₹2100 की चेक अडवारा पंचायत की मुखिया संगीता मरांडी और धानेश्वर मरांडी ने संयुक्त रूप से प्रदान की.टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सचिन कुमार, संजय कुमार, चुरामन महतो, अजय कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, उर्मिला देवी, प्रमिला कुमारी, खेमिया कुमारी समेत सैकड़ों लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.