न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक फिर से एक बार पंडरा इलाके में लूटपाट का मामला सामने आया हैं.
रांची के पंडरा इलाके में बुजुर्ग महिला अंजलि सतपति से लूटपाट हुई. अपराधियों ने महिला को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. बता दें कि घर में घुस कर अपराधियों ने महिला से नगद सहित पांच लाख रुपया के गहने लूट लिये. और लूटपाट के दौरान बुजुर्ग महिला के साथ जबरन मारपीट की. जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
बतातें चले कि किराए में दुकान लेने के नाम पर अपराधी घर में घुसे थे. घटना के बाद पीड़ित महिला ने पंडरा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की हैं. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई हैं. इसी इलाके में पिछले दिनों 13 लाख रुपए की लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें- ''वाह! लाइफ हो तो ऐसी''...पेट डॉग ''रोज'' का जन्मदिन के आगे इंसानों की बर्थडे पार्टी फेल; देखें video