Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ललपनिया और सवांग में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी यूपी में गिरफ्तार

ललपनिया और सवांग में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी यूपी में गिरफ्तार

अनंत/न्यूज़11भारत


बेरमो/डेस्क: बोकारो जिला के सवांग और ललपनिया के पांच क्वार्टर में चोरी की घटना का उद्भेदन हो गया है. दोनों ही घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय अपराधियों की गिरफ्तारी यूपी के सहारनपुर जिले में हुई है. इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता और ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर ने बताया कि 18 अगस्त की रात को सवांग निवासी सुनील सिंह के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसी प्रकार 31 अगस्त को ललपनिया थाना क्षेत्र के ललपनिया आवासीय कॉलोनी के बंद पांच क्वार्टर का तला तोड़कर अपराधियों ने लाखों रुपये का जेवरात और नगदी की चोरी की थी. अपराधी इसी प्रकार अलग अलग राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते थे. 

 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र के सुगर मील आवासीय कॉलोनी में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. इसी मामले में नागल पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मध्यप्रदेश के गुड्डू पुत्र पिता भंवर सिंह भगौली थाना टाण्डा जिला धार के निवासी है. पातलिया पिता रिछू सिंह निवासी गुराडिया, गंगू पुत्र भंवर सिंह निवासी गूडा,  गणपत उर्फ गणेश पिता दितिया निवासी रणजीतगढ थाना बोरी जिला अलीराजपुर मध्य प्रदेश और छोटू पिता रेव सिंह निवासी नरवाली थाना टाण्डा जिला धार, मध्य प्रदेश के रहने वाले शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने बोकारो जिला के दो क्षेत्र की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस को दिए बयान में गिरफ्तार अपराधियों ने झारखंड, आसाम, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है.

 


 

 
अधिक खबरें
सतनदिया नदी उफान पर, थाना प्रभारी ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 5:18 AM

गारू प्रखंड स्थित सतनदिया नदी में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सतनदिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसके कारण नदी में तेज धारा उत्पन्न हो गई है, जिससे इलाके में खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

20 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 9:28 AM

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को भोगनाडीह से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. उसके बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंगा तट की पावन धरती पर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं.

HC ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- सभी स्कूली बसों में महिला शिक्षक या वार्डन रहे
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 1:21 AM

झारखंड हाईकोर्ट ने गृह सचिव, महिला बाल विकास सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव, रांची उपायुक्त, रांची एसएसपी एवं नगर निगम के आयुक्त को तलब किया है.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्च प्रसंस्करण संस्थान नामकुम, रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर एवं परामर्शी डॉ निर्मल कुमार ने मुलाकात की।

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा के द्वारा बिरहोर बस्ती में बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया
सितम्बर 16, 2024 | 16 Sep 2024 | 4:18 PM

इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला.