न्यूज11भारत
रांची/डेस्क:जिस ओर लड़कियों को दुर्गा मां का स्वरूप मानना जाता है. वहीं दूसरी ओर देश में हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही, हर दिन दरिन्दिगी के मामले बड़ते ही जा रहे है. इसी बीच एक दरिंदगी की खबर UP से समाने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए एक चाचा ने दरिंदगी की सारी सीमा पार करते हुए महज 6 महीने की मासूम भतीजी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. फिलहाल आरोपी रेपिस्ट चाचा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही यहां एक चार साल की मासूम के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी.
हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात ने इंसानियत को भी झकझोर कर रख दिया. यहां एक सगे चाचा ने आंगन में लेटी अपनी सिर्फ 6 महीने की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. किशोरी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें पूरा मामला
एक तरफ जहां प्रदेश में महिला सशक्तिकरण अभियान को लेकर आए दिन धूम मची रहती है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की बाढ़ आ गई है. ताजा मामला मुस्करा कस्बे का है. जहां घर के आंगन में खेल रही महज 6 माह की मासूम बच्ची के साथ उसके अपने चाचा (30 वर्षीय ) ने अपनी हवस की भूख मिटाई.
मामले की शिकायत दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेप के कारण बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी. इस दौरान मौके पर पहुंची किशोरी की मां को देख चाचा मौके से भाग गया. इस घटना की जानकारी बच्ची की मां ने मुस्करा थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में SP डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उरई रेफर कर दिया गया है. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन बच्ची की मां से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. ASP मायाराम को मौके पर भेजा गया है. इस मामले पर सक्त कार्रवाई की जायेगी.
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया
इस मामले पर SP दीक्षा शर्मा ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि खून से सनी पैंट उसने जंगल में छिपा दी है, फिर पुलिस आरोपी को जंगल में ले गई. जहां वह पैंट ठीक करने के लिए नीचे झुका और पहले से छुपाई गई पिस्तौल उठा ली और पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.