संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड कुकड़ु के तिरूलडीह पंचायत के सपादा में प्राचीन राममेला में आयोजित टुसू मेला में पहुंचे हजारों के संख्या में मेला प्रेमी वहीं मेला कमिटी की और से आयोजित बूगी बूगी डांस धमाका का आयोजन किया गया था. जिसमें दर्शकों ने खूब लुफ़्त उठाए साथ ही साथ मेले में विभिन्न गांवों से माता बहनों के द्वारा टुसू लाया गया था जिसको कमिटी ने पुरस्कृत किया. मेले में विभिन्न तरह के खेल खिलौने के छोटे छोटे दुकान आदि मौजूद थे.
पूर्व जिप उपाध्यक्ष सरायकेला खरसवां अशोक साव उर्फ माझी साव ने बताया कि यह मेला काफी प्राचीन है. आज से करीब सौ वर्षों से यह मेला का आयोजन किया जाता आ रहा है. लोगों का यह मान्यता है कि प्रभु श्री राम जब बनवास को गए थे तो उनके द्वारा एक प्रहर इसी स्वर्णरेखा नदी के किनारे बिताए थे. जिसको लेकर सारे लोग आते है और आज भी मौजूद उनके पद चिन्ह पर मत्था टेक के आशीर्वाद लेकर चले जाते है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मेले में विभिन्न गांवों से लोग काफी दूर दूर से आते टुसू लेकर आते है और आज भी अपने संक्रांति को बचाने का काम कर रहे है. आगे उन्होंने सभी को टुसू परब की हार्दिक शुभकामनाएं दिए.