न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और 23 मार्च यानी आज होने वाला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महामुकाबले से कम नहीं होता हैं. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से दिलचस्प रहा है और फैंस दोनों के बीच टक्कर देखने के लिए बेताब रहते हैं.
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलें का रिकॉर्ड देखें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी हैं. अब ताज आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 37 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैच जीते है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैचों में जीत हासिल की हैं. हालांकि पिछले 10 मुकाबलों में CSK ने MI पर 6-4 से बढ़त बनाई है, जो यह दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में मुकाबला और भी कड़ा हुआ हैं. इस रिकॉर्ड से साफ है कि दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती है और मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं.
कब हुआ था पहला मैच
इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2008 में हुआ था और वह मैच भी काफी यादगार था. उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 9 विकट से जीत हासिल की थी. मुंबई के लिए सनथ जयसूर्या ने शानदार 114 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत मुंबई को जीत मिली थी.
CSK के प्लेयिंग 11: महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, शेख रशीद, वंश बेदी, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, सैम करन, अंशुल कंबोज, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
MI के प्लेयिंग 11: जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, अल्लाह गजनफर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स.