न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: CUET की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें, NTA ने सीयूईटी यूजी (CUET-UG) एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दी है. सभी छात्र आज से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. CUET एक प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्रों को विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एंट्री मिलती है. छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह से जांच लें. यदि कोई विसंगति हो तो फौरन NTA Helpline से संपर्क करें. ताकि परीक्षा केंद्र पर एंट्री में कोई बाधा ना आए.
CUET परीक्षा देश के 380 शहरों में आयोजित की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस साल CUET UG Exam 2024 परीक्षा पेन-पेपर और कंप्यूटर आधारित दोनों मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में देशभर से 13 लाख 48 हजार से ज्यादा छात्र उपस्तिथ होंगे. यह परीक्षा देश के 380 शहरों के अलावा 26 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी.
इन Steps को फॉलो करके डाउनलोड करें Admit Card
Step 2:- फिर होम पेज पर एक लिंक होगा ‘CUET UG Admit Card 2024’, इस लिंक पर Click करें
Step 3:- जिसके बाद एक नया Page आपके सामने खुल जाएगा, इसपर मांगी गई सभी जानकारियों को फिल करें.
Ste 4:- जिसके बाद Submit बटन को क्लिक करें, जिसके बाद आपको आपका Admit Card आपके स्क्रीन पर शो होगा.
Step 5:-आखिर में इसे Download करें और और इसका प्रिंट आउट ले लें